जयपुर। बाईस गोदाम इंस्ट्रीयल एरिए में गुरुवार अल -सुबह आइसक्रीम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कापू पाया। लेकिन आग काबू हो पाती इससे पहले ही फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया।
सीएफओ गौतम लाल ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे 22 गोदाम स्थित एक आइसक्रीम की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कापू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपयों का सामान जल कर राख हो गया। प्रारम्भिक जांच में शॉर्ट सक्रिट आग का मुख्य कारण माना जा रहा है।
फैक्ट्री पर मौजूद मजदूरों ने दी आग लगने की सूचना
गुरुवार सुबह करीब पांच बजे फैक्ट्री पर मौजूद एक मजदूर ने कारखाने के अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा। जिसके बाद उसने अन्य मजदूरों को नींद से उठाकर घटना की जानकारी दी। लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता , इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। मजदूरों ने मामले की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी।
फैक्ट्री में रखे तीन एलपीजी सिलेंडरों से गर्रमाया अफवाहों का बाजार
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल के सीएफओ गौतम लाल ने मजदूरों से फैक्ट्री में रखे विस्फोटक यंत्रों के बारे में पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया है की फैक्ट्री में तीन एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हुए है। यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसके बाद सिलेंडर विस्फोट होने की आशंका के चलते अफवाहों का बाजार गर्रमा गया। लेकिन दमकल विभाग कर्मचारियों ने निडरता दिखाते हुए तीनों गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।




















