वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली 14 दिसंबर को

0
21

जयपुर। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर चुनाव आयोग की सांठगांठ से वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस 14 दिसम्बर को दिल्ली में वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली आयोजित करेगी। वहीं रैली की तैयारियों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा 5 और 6 दिसम्बर को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इन बैठकों में कांग्रेस विधायक, पूर्व प्रत्याशी, सांसद एवं समन्वयक शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान से इस महारैली में सबसे बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। डोटासरा ने सभी जिला अध्यक्षों और विधानसभा क्षेत्र के समन्वयकों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्रवार बैठक लेकर अधिकतम संख्या में लोगों को रैली में पहुँचाने की रणनीति तैयार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here