प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई

0
40

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में गुरुवार को पुराने प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते मारपीट आगजनी में तब्दील हो गई। गुस्साए एक पक्ष दूसरे पक्ष के मोटरसाइकिल में आग लगा दी। जिसके बाद मामला बिगड़ गया ओर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी दोनो पक्षों के लोगों अभद्रता की और पुलिस वैन पर मौजूद चालक की वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई और दोनो पक्षों के कुछ लोगों को दबोच कर थाने ले आई।

बताया जा रहा है कि चंदलाई गांव में युवक -युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मोटरसाईकिल में आग लगा दी। बाइक में आग लगने के बाद दोनो पक्षों के लोग उग्र हो गए और मारपीट शुरु कर दी।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों से समझाईश का प्रयास किया। लेकिन कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस के साथ हाथापाई की। जिसके बाद दोनो पक्षों के कुछ लोगों को पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने आगजनी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here