विद्यार्थियों को करियर की सही दिशा देगा माय करियर एडवाईजर ऐप

0
27

जयपुर। विद्यार्थियों को भविष्य के लिए बेहतर रूप से तैयार करने और उन्हें सही करियर विकल्प चुनने में मदद के लिए शिक्षा विभाग ने माय करियर एडवाईजर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह आधुनिक, एआई आधारित करियर अवेयरनेस एवं गाइडेंस ऐप कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और काउंसलर्स के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इस ऐप का विकास शिक्षा मंत्रालय एवं एनसीईआरटी-पीएसएससीआईवीई द्वारा किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को उनकी रुचि, योग्यता और कौशल के आधार पर पर्सनलाइज्ड करियर सलाह दी जाती है।

ऐप पर छात्रों को 1500 से अधिक करियर विकल्पों और जॉब रोल्स की जानकारी मिलती है। जिनमें आर्ट एंड डिजाइन, बिजनेस एंड मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, हेल्थ, स्पोर्ट्स, मीडिया, साइंस, एजुकेशन, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, एनवायरनमेंट और अन्य कई क्षेत्रों के अवसर शामिल हैं। साथ ही ऐप में क्रॉस-सेक्टरल रोजगार विकल्प और भविष्य की करियर संभावनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई है।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में गुणवत्ता एवं व्यावसायिक शिक्षा के उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि माय करियर एडवाईजर ऐप राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने, जागरूकता बढ़ाने और सही योजना बनाने में मदद करेगा। यह पहल न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि उन्हें उनके सपनों के करियर की ओर एक स्पष्ट दिशा भी देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here