महंत मुकेश नाथ महाराज एक दिवसीय जयपुर प्रवास पर

0
37
Mahant Mukesh Nath Maharaj is on a one-day visit to Jaipur.

जयपुर। विश्व हिंदू महासंघ के योगी आदित्यनाथ महाराज के गुरु भाई एवं गोरख पीठ से संचालित विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संयोजक महंत मुकेश नाथ महाराज गुरुवार को जयपुर में एक दिवसीय दौरे पर रहे। सर्वप्रथम गोविंद धाम गोविन्द देव जी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने माला दुपट्टा प्रसाद और भगवान गोविंद देव जी की छवि देकर सम्मानित किया । इसके बाद आमेर के शिला माता मंदिर के शिला माता मंदिर और जयपुर के कई मंदिरों के दर्शन किए।

महंत मुकेश दास महाराज ने बताया कि राजस्थान में हिंदुत्व का प्रचार प्रसार हो,धर्म रक्षा, गौ रक्षा, एवं मठ मंदिरों की सुरक्षा व राजा राम की मर्यादा को जाने । प्रवास के दौरान पीतल फैक्ट्री शास्त्री नगर मुखर्जी कॉलोनी में महाराज की अध्यक्षता मे एक आदर्श कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें समस्त सनातनी परिवार धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, महंत पंचमुखी हनुमान रामरज दास त्यागी,संस्था के कौशल राष्ट्रीय महामंत्री, डॉ राव बहादुर सिंह महासचिव, ज्ञान चन्द, अनघ, प्रमोद शर्मा, जय शंकर सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने सम्मेलन में शिरकत की । सम्मेलन के उपरांत महाराज उदयपुर के लिए रवाना हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here