‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’ जल्द जियो हॉटस्‍टार पर

0
58
'The Great Shamsuddin Family' will soon be available on Jio Hotstar.
'The Great Shamsuddin Family' will soon be available on Jio Hotstar.

मुंबई। जियो हॉटस्‍टार ने अपने नए पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’का ट्रेलर जारी किया है। फिल्म में कृतिका कामरा, पुरब कोहली, फ़रीदा जलाल, श्रेया धनवन्तरी, जूही बब्बर, शीबा चड्ढा, डॉली अहलूवालिया, नताशा रस्तोगी और निशंक वर्मा सहित कई कलाकार नज़र आएंगे। अनुषा रिज़वी द्वारा निर्देशित यह फिल्मपीपली लाइवके निर्माताओं की प्रस्तुति है। फिल्म का प्रीमियर 12 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्‍टार पर किया जाएगा।

फिल्म की कहानी दिल्ली में एक ही दिन की घटनाओं पर आधारित है, जहां मुख्य किरदारबानी अहमद (कृतिका कामरा)एक महत्वपूर्ण 12-घंटे की कार्य समयसीमा को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं। इसी दौरान अचानक परिवार के सदस्य—माएं, मौसियां, रिश्तेदार और पुराने संबंध—उसके घर पहुंच जाते हैं, जिनके साथ व्यक्तिगत उलझनें, अधूरे भावनात्मक मुद्दे और तत्काल समाधान मांगते हालात भी मौजूद हैं।

निर्देशक अनुषा रिज़वी ने कहा, “‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’ की कहानी मेरी उस गहरी भावनात्मक समझ से जन्मी है, जो भारतीय परिवारों की प्यारी अव्यवस्था, स्पष्ट राय और बेइंतहा मोहब्बत से जुड़ी है। मूल रूप से यह फिल्म सिर्फ व्यवधानों के बारे में नहीं, बल्कि इस बारे में है कि परिवार—अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण और उलझाने वाली स्थिति में भी—हमें किस तरह आकार देता है और हम उस प्रभाव से कभी पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाते।

बानी के एक दिन की इस हलचल के माध्यम से, मेरी इच्छा है कि दर्शक अपनी ज़िंदगी के परिचित किरदारों को पहचानें—वह मां जिसकी चिंता कभी ख़त्म नहीं होती, वह मौसी जो हर बात में राय देती है, वह भाई-बहन जिनसे तकरार भी है और अपनापन भी, और वह रिश्तेदार जो हमेशा गलत समय पर आता है, लेकिन सही इरादों के साथ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here