फर्जी एमएल स्टीकर लगी थार जब्त

0
36
A Thar vehicle with a fake ML sticker has been seized.
A Thar vehicle with a fake ML sticker has been seized.

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थार पर लगे फर्जी विधानसभा वाहन प्रवेश का फर्जी स्टीकर लगी गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ विधानसभा का फर्जी वाहन प्रवेश का स्टीकर लगाने का मामला दर्ज कर थार गाड़ी जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी लोगों पर रौब जमाने व टोल टैक्स बचाने के लिए फर्जी स्टीकर लगा कर रखता था।

पुलिस आयुक्त दक्षिण राजर्षिराज ने बताया कि थाना इलाके में स्थित अरावली मार्ग ,आवासन मंडल की खाली पड़ी भूमि पर पुलिस को गश्त के दौरान एक काले शीशे की थार गाड़ी खड़ी नजर आई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की तो उस गाड़ी पर एमएलए वाहन प्रवेश पत्र का स्टीकर लगा मिला। थार मालिक देव प्रताप सिंह (32) निलेंद्र सिह,पटेल मार्ग मानसरोवर निवासी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लोगों में अपना रौब और टोल टैक्स बचाने के लिए उसने विधानसभा वाहन प्रवेश का फर्जी स्टीकर लगा रखा है। पुलिस ने थार जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। ये स्टीकर आरोपी ने कहा से बनवाया पुलिस इसके बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here