जयपुर। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं से राजस्थान में सर्दी अपने रंगत में आने लगी है। शेखावाटी और उसके आस-पास के शहरों में सर्दी खून जमाने लगी है। प्रदेश के 7 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 1.9 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। यहां पर कार और पेड़ पौधों के पत्तों पर ओस जमीं नजर आई। प्रदेश के 16 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा सीकर का न्यूनतम तापमान 3, नागौर 3.1, लूणकरणसर का 3.2, चूरू का 4.5, दौसा का 4.6,, पिलानी का 4.8, अलवर का 5.4, करौली का 6.1, झुंझुनूं का 6.4, श्रीगंगानगर का 7.2, वनस्थली का 7.5, सिरोही का 7.6, अजमेर और जयपुर का 9.2 और बांरा का 9.3 डिग्री दर्ज किया गया। सीकर, चूरू और जयपुर सहित कई शहरों में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।
बाड़मेर शहर प्रदेश में सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के रात के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी हवाएं और तेज होंगी, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है।




















