जयपुर। मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाएगा। अधिकारों से वंचित समाज अपने हक की आवाज उठाएगा। विमुक्त घुमंतु एवं अद्र्ध घुमंतु जनाधिकार समिति से जुड़े सैंकड़ों लोगमालवीनगर स्थित पाथेय भवन में दोपहर एक से अपराह्न चार बजे तक विचार-मंथन करेंगे।मुख्य अतिथि शिक्षाविद ओपी अग्रवाल और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रीय कार्यवाह जसवंत सिंह खत्री होंगे।
घुमंतु जनाधिकार समिति जयपुर प्रान्त सह संयोजक राकेश बिडावत ने बताया कि शुक्रवार को तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
घुमंतु समाज की विभिन्न बस्तियों में जाकर जन संपर्क कर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। कार्यक्रम संयोजक रामकिशोर योगी, जनअधिकार समिति राजस्थान क्षेत्र संयोजक जसराम गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारियों ने मानवाधिकार के प्रदेश स्तरीय आयोजन में शामिल होने का न्यौता दिया।




















