जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में बिना जेडीए की परमिशन के बनी पांच मंजिला बिल्ड़िंग ने शनिवार दोपहर जेडीए के संसाधनों के आगे झुक कर सलाम किया। पांच मंजिला बिल्ड़िंग के अचानक से आई दरार और नीचे झुकने की खबर पूरे इलाके में आग की तरफ फेल गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को दूर ही रोक दिया। जिसके बाद यातायात जाम हो गया। वहीं पुलिस ने पास ही में मौजूद अन्य बिल्ड़िंग को खाली करवा दिया। जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ओर सिविल डिफेंस टीम के जवान भी मौके पर पहुंच गए। पांच मंजिला बिल्ड़िंग को गिरने से रोकने के लिए हाईड्रोलिग क्रेन मंगवाई गई और उसकी के सहारे पर पांच मंजिला बिल्ड़िंग आ टिकी।
गौरतलब है कि मालवीय नगर सेक्टर- 9 अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने बिना जेडीए की अनुमति के पांच मंजिला बिल्ड़्रिग खड़ी हो गई। उस वक्त तो जेडीए का ध्यान इस पर नहीं गया। लेकिन शनिवार दोपहर में अचानक से निर्माणाधीन बिल्ड़िंग में दरारे आ गई और वो नीचे की ओर झुकने लगी।
बेसमेंट की मिट्टी खिसकने से आई दीवारों में दरार
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्ड़िंग में बेसमेंट भी बना हुआ है। जिसकी मिट्टी खिसकने से बिल्ड़िग का पूरा एलाईमेंट आऊट हो गया और दीवारों में दरारे आने के साथ-साथ बिल्ड़िंग नीचे की ओर झुक गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन से कार्रवाही करते दो हाईड्रोलिक क्रेन बुलवाई और उन दोनो क्रेन की सहायता से बिल्ड़िग को गिरने से रोका।
हालांकि प्रशासन की सूझबुझ से फिलहाल बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं इलाके को खाली करा लिया गया है और साथ ही जिस रोड के किनारे बिल्डिंग है। उसके आसपास के ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं जेडीए और नगर निगम दोनो संयुक्त कार्रवाई कर बिल्ड़िग का निरीक्षण करेंगी और जरुरत पड़ने पर निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्ड़िंग को ध्वस्त भी करेगी।



















