जयपुर। कालवाड़ रोड पर शनिवार सुबह बीसलपुर पानी की लाइन डालते वक्त जेसीबी से खुदाई करते वक्त सीएनजी गैस की पाइन लाइन लीकेज हो गई। गैस लाइन लीकेज होने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और स्थानीय लोगों ने दहशत का माहौल बन गया। घटना स्थल से पहले ही वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात जाम हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने सीएनजी के टेक्निकल अधिकारियों को मामले से अवगत करवाते हुए गैस सप्लाई बंद करवाई। सूचना पर सीएनजी गैस लीकेज को सही करने पहुंचे टेक्निकल कर्मचारियों ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टूटी हुई गैस लाइन को सहीं कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा एसीपी ऑफिस के पास बीसलपुर पानी की लाइन डालने का कार्य चल रहा है। शनिवार सुबह जेसीबी से खुदाई करते वक्त टोरेंट कंपनी की गैस लाइन क्षतिगस्त हो गई ओर उसमें से गैस लीकेज शुरु हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी टोरेंट कंपनी के अधिकारियों को दी।
जिसके बाद कंपनी के टेक्निकल अधिकारियों ने गैस सप्लाई को तुरंत बंद कर दिया। मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टूटी हुई गैस लाइन को सहीं कर दिया। जिसके बाद गैस सप्लाई सुचारु की गई।




















