खोले के हनुमान मंदिर: हनुमान जी के विग्रहों को लगाया बड़े–हलवे का भोग

0
157

जयपुर। कड़ाके की सर्दी के बीच छोटीकाशी के मंदिरों में पौष बड़े प्रसाद का सिलसिला चरम पर है। दिल्ली रोड स्थित प्रसिद्ध खोले के हनुमान मंदिर में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखते ही बन रहा था। यहां हनुमानजी महाराज के विग्रहों को बड़े और हलवे का विशेष भोग अर्पित किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि पौष माह में हर शनिवार और मंगलवार को मंदिर की ओर से बड़े–हलवे का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।

समिति अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि पंडित राधेलाल चौबे की प्रेरणा से शुरू हुआ यह प्रसाद वितरण अब भक्ति और सेवा का बड़ा आयोजन बन चुका है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि सभी भक्त सुगमता से दर्शन और प्रसाद का लाभ ले सकें।

मंदिर परिसर में पूरे दिन भजनों की गूँज और भक्तों की भीड़ बनी रही। पौष माह के चलते आने वाले दिनों में भी प्रसाद वितरण का यह आयोजन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here