राजस्थान गृह रक्षा स्थापना दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवा के लिए डिस्क प्रदान

0
123
Discs awarded for outstanding service at the Rajasthan Home Guard Foundation Day ceremony.
Discs awarded for outstanding service at the Rajasthan Home Guard Foundation Day ceremony.

जयपुर। देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिक सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गृह रक्षा विभाग का 63वां स्थापना दिवस केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षा जयपुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने ली परेड की सलामी

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा मालिनी अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर निदेशक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षा द्वारा भारत सरकार के गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह,विभागीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भेजे गए प्रेरक संदेशों का पठन किया गया।

सेवा के लिए डीजीसीडी कमेंडेशन डिस्क से सम्मान

मुख्य अतिथि अग्रवाल द्वारा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जाँबाज़ अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वर्ष 2024 के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली से घोषित डीजीसीडी कमेन्डेशन डिस्क एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। समादेष्टा स्वाति शर्मा को सिल्वर डिस्क मय प्रशस्ति पत्र, जबकि प्लाटून कमाण्डर सत्यनारायण देवड़ा को ब्रॉन्ज डिस्क मय प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त चार अन्य कर्मचारियों व स्वयंसेवकों को भी ब्रॉन्ज डिस्क प्रदान किए गए।

महानिदेशक प्रशस्ति से 21 कार्मिक सम्मानित

स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर डीजी गृह रक्षा अग्रवाल ने कुल 21 अधिकारियों, कार्मिकों और स्वयंसेवकों को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया। इसमें 03 अधिकारियों, 06 कार्मिकों, और 04 स्वयं सेवकों को डिस्क मय प्रशस्ति पत्र दिया गया। जबकि 08 मंत्रालयिक कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

5 अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर के पदक की घोषणा

स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान के लिए गर्व की बात रही कि गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 5 अधिकारियों सहित कुल 9 कार्मिकों के लिए राष्ट्रीय स्तर के पदकों की घोषणा की गई। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र के लिए समादेष्टा सुमन ढ़ाका और उप समादेष्टा रामजी लाल का नाम घोषित हुआ है। वहीं कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र के लिए उप महा समादेष्टा बादोराव मीणा, उप समादेष्टा धर्म सिंह बांकावत और प्रियंका कड़वासरा सहित 3 कार्मिकों और 2 स्वयंसेवकों के नामों की घोषणा की गई। यह राष्ट्रीय पदक आगामी विभागीय कार्यक्रमों में प्रदान किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here