पचास हजार रुपये लेकर भागे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

0
89
Police arrested two young men who had fled with fifty thousand rupees.
Police arrested two young men who had fled with fifty thousand rupees.

जयपुर। बजाज नगर थाना क्षेत्र के बरकत नगर इलाके में चार दिसम्बर को एक महिला के बैग से 50 हजार रुपये चोरी कर भागे दो युवकों को पुलिस और जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी किए बीस हजार रुपये बरामद किए गए है और शेष पैसों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी)ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार दिसम्बर को एक महिला के बैग से 50 हजार रुपये चोरी कर भागे आरोपित 21 वर्षीय लोकेश उर्फ छोटू निवासी रामदेव नगर महेश नगर जयपुर और 18 वर्षीय आलोक उमरवाला निवासी राम नगर विस्तार महेश नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम में से 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं तथा शेष राशि की रिकवरी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने उनके पास से वारदात में काम ली गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए बताया कि वे मोटरसाइकिल से घूम कर महिलाओं के बैग, जेवर दुकान और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आसानी से चोरी की घटनाएं अंजाम देते हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी महिलाओं से चेन स्नैचिंग, चोरी और लूट से जुड़े कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला अपनी बेटी की शादी के लिए बरकत नगर में सामान खरीदने पहुंची थी। इसी दौरान दो युवक मौके की तलाश में उसके पीछे-पीछे चलते रहे। बैग में रखी नकदी देखते ही मौका पाकर दोनों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए और वहां से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला विशेष टीम और बजाज नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गईं।

टीम के सदस्यों ने आसपास की दुकानों और लोकेशन पर लगे 250–300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लगातार जांच करने पर दोनों संदिग्धों की गतिविधियां फुटेज में कैद मिलीं। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और क्षेत्र में पूछताछ कर आरोपियों की पहचान लोकेश उर्फ छोटू व आलोक के रूप में की। दोनों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here