जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह महीनों से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध विस्फोटक सामग्री को माइनिंग एरिया में सप्लाई करने में वांछित चल रहा था और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री को माइनिंग एरिया में सप्लाई करने के मामले में छह महीनों से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपी नरेश उर्फ नरसिंह लाल सालवी (29) निवासी देंदर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपित मई 2025 में हुए अवैध विस्फोटक बरामदगी के मामले में वांछित था।
9 मई 2025 को पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक पिकअप वाहन से 63 कार्टन व ऑप्टिस्टार विस्फोटक के लगभग 1575 किलो सामान तथा लगभग 500 किलो विस्फोटक रॉ मटेरियल जब्त किया था। जांच में सामने आया कि उक्त विस्फोटक सामग्री की सप्लाई नरेश सालवी ही कर रहा था। जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इनामी आरोपी की तलाश में पुलिस ने तकनीकी टीम गठित की। ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने नरेश के ठिकानों व संभावित संपर्कों की निगरानी शुरू की।
कई स्थानों पर दबिश देने के बाद सूचना मिली कि आरोपी जयपुर में सक्रियता दिखा रहा है। इसके बाद टीम ने रणनीति के साथ नरेश की लोकेशन ट्रेस की और कालवाड रोड से धर दबोचा। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 11 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अब विस्फोटक सामग्री की खरीद–फरोख्त, सप्लाई चेन और अन्य नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है।



















