जयपुर। मालवीय नगर इलाके में स्थित सेक्टर-9 शहीद अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने शनिवार सुबह बेसमेंट में बोरिंग करते वक्त झुकी पांच मंजिला निर्माणाधीन होटल को जेडीए ने रविवार को ध्वस्त कर दिया। पांच मंजिला इस बिल्ड़िंग के ध्वस्त होने के बाद आसपास के लोगों और प्रशासन ने राहत की सास ली।
इसे गिराने से पहले बिल्डिंग की संरचना को कमजोर करने के लिए जेसीबी मशीनों से ड्रिलिंग की गई थी। होटल के मालिक जेडीए की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई। जेडीए कार्रवाई के दौरान पांच मंजिला निर्माणाधीन होटल के मालिकों ने राजनीति पावर का इस्तेमाल किया। जेडीए की कार्रवाई के दौरान पीड़ितों ने बताया कि इस बिल्ड़िंग के निर्माण कार्य से पहले नगर निगम में 1 लाख 25 हजार रुपए जमा करवा कर निर्माण कार्य की इजाजत ली थी। लेकिन प्रशासन अब इससे अवैध बता कर तोड़ रहा है।

वही कार्रवाई के दौरान जेडीए जोन-1 के तहसीलदार शिवांग शर्मा ने बताया कि रेजिडेंशियल एरिए में बिना अनुमति के कॉमर्शियल गतिविधि कर नियम के विरुध पांच मंजिला होटल बनाय जा रहा था। जिसमें बेसमेंट भी खोद लिया और बोरिंग खुदाई का कार्य भी किया जा रहा था। होटल मालिकों ने जेडीए को इस निर्माण कार्य की जानकारी नहीं दी और बिना अनुमति के अवैध निर्माण कर डाला।
प्रशासन और आमजन के लिए सिर दर्द बन चुकी इस पांच मंजिला बिल्ड़िंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे से ही शुरु हो गई और जेडीए अपने पूरे संसाधनों को लेकर मौका पर जा पहुंचा। लेकिन जेडीसी की परमिशन नहीं मिलने के कारण जाप्ते को कुछ घंटो इतजार करना पड़ा। दोपहर करीब 2 बजे जेडीसी के आदेश मिलते ही जाप्ते ने अपना काम शुरु किया और कुछ ही घंटों में पांच मंजिला अवैध बिल्ड़िंग को जमीदोंज कर दिया।

सहारा देने के लिए लगाई गई क्रेन हटाते ही नीचे झुकी बिल्ड़िंग
जेडीए जाप्ते के पहुंचते ही सबसे पहले से डंपर की सहायता से बेसमेंट में मिट्टी भरवाई गई। ताकी इसका मलवा और पत्थर आसपास नहीं फेल। इसके बाद सहारे के लिए लगाई गई क्रेन को हटाया गया। क्रेन के हटते ही पांच मंजिला बिल्ड़िंग नीचे झ़कने लगी। जेसीबी मशीनों से ड्रिलिंग कर इमारत को कमजोर किया गया। प्रशासन ने पांच मंजिला बिल्ड़िंग ध्वस्त करने से पहले आसपास की दुकानों और अस्पताल को पूर्णता खाली करवा लिया।
तमाश देखने के लिए जुटी स्थानीय लोगों की भीड़, पुलिस ने लगाए बैरिकेट्स
जेडीए की इस कार्रवाई को देखने के लिए घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस ने रोड़ के दोनो ओर बेरिकेट्स लगा कर यातायात जाम किया। प्रशासन ने इस कार्रवाई के दौरान आमजन के हितों का ध्यान रखते हुए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। ताकी कोई अनहोनी होने पर उससे तुरंत निपटा जा सकें।

तीन पार्टनर बता रहे पांच मंजिला बिल्ड़िंग को वैध
बताया जा रहा है कि पांच मंजिला बिल्ड़िंग में तीन पार्टनर है। नरेश मनवानी, सुमित और प्रशांत। नरेश मानवानी ने बताया की करीब पांच महीने से बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बना रहे थे। जेडीए से अप्रूव्ड है। सीढ़ियों की तरफ गड्ढा खोद रहे थे। इस दौरान पिलर हिल गया। इससे झुकाव आ गया। बेसमेंट के लिए लोहे की सीढ़ियां लगा रहे थे। इसी के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। अभी किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है।




















