जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को दबोचते हुए उसके कब्जे से अवैध धारदार चाकू और पांच चोरी की स्कूटी बरामद की हैं। आरोपी आदतन अपराधी है और नशे के पैसों के लिए लगातार चोरी की वारदातें कर रहा था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिप्रापथ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान यश खत्री (24) निवासी हीरा पथ मानसरोवर को आवास नगर मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध धारदार चाकू और पांच चोरी की स्कूटी बरामद की है।
पूछताछ में आरोपी से सामने आया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए स्कूटी चोरी करता है। उसने शास्त्री नगर, महेश नगर और मानसरोवर क्षेत्रों से कई स्कूटी चोरी करने की बात कबूली।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल छोटूराम, कांस्टेबल मंगलज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से यह भी पता लगा रही है कि वह किसी चोरी गैंग से जुड़ा है या अकेले वारदात करता था।



















