कमजोर पश्चिम विक्षोभ के चलते नजर आए हल्के बादल

0
103

जयपुर। एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में कई स्थानों पर हल्के बादल नजर आए। इसके प्रभाव से प्रदेश के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे लोगों को तेज सर्दी से कुछ राहत मिली है। प्रदेश के 19 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गय। 3.5 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा लूणकरणसर का न्यूनतम तापमान 5, दौसा का 6, चूरू का 6.3, वनस्थली और करौली का 6.4, सीकर का 6.8, झुंझुनूं और सिरोही का 7.2, पिलानी का 7.6, चित्तौड़गढ़ का 8.3, श्रीगंगानगर का 8.5, भीलवाड़ा का 8.6, डबोक का 8.6, अजमेर का 8.8, जालौर का 8.8, पाली का 9.2 और कोटा का 9.7 डिग्री दर्ज किया गया।

32.3 डिग्री के साथ जोधपुर का दिन और 14 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंशिक प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने से पारे में आगामी दो दिन बढ़ोतरी होने तथा राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। आगामी तीन दिन शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से ऊपर तथा शेष अधिकांश भागों में 10 डिग्री से ऊपर (सामान्य के आसपास) दर्ज होने की प्रबल संभावना।

जयपुर में नजर आए हल्के बादल, पारे में आया उछाल रविवार को जयपुर में हल्के बादल नजर आए। इससे जयपुर के पारे में उछाल आया है। जयपुर के दिन के पारे में 3 और रात के पारे में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here