यात्री ने बस स्टॉप पर बस रोकने को कहा तो रोडवेज बस चालक ने पाइप मार सिर फोड़ा

0
197

जयपुर। रोडवेज बस में एक यात्री को सफर के दौरान बस चालक को बस स्टॉप पर बस रोकने के लिए के लिए कहना भारी पड़ गया और बस चालक ने पाइप से यात्री के सिर वार उसे लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद दोनो पक्ष सिंधी केम्प बस स्टैण्ड पर ड्यूटी ऑफिसर ऑफिसर के पास पहुंचे। ड्यूटी ऑफिसर ने दोनो पक्षों से समझाईश कर मामला शांत करवा और प्राथमिक उपचार के बाद उसे रवाना कर दिया।

थानाधिकारी माधो सिंह ने बताया कि मत्स्य नगर डिपो की झालावाड़ से अलवर जा रहीं रोडवेज बस में दिमाशु सैन बूंदी से बस में बैठा था और उसे दुर्गापुरा उतारना था। सांगानेर पुलिया आते ही दिमांशु अपनी सीट छोड़कर बस के गेट पर आ गया और दुर्गापुरा बस स्टैण्ड पर बस रोकने के लिए कहा। लेकिन बस चालक विनोद कुमार ने बस नहीं रोकी। इस पर दिमांशु ने फिर से विनोद को बस रोकने के लिए कहा।

इस पर विनोद कुमार गुस्से में आ गया और ड्राइवर सीट के नीचे रखे पाइप से उसके सीर पर वार कर दिया। दिमांशु का सिर में चोट लगने से खून बहने लगा। इसके बाद भी ड्राइवर ने बस को एसएमएस हॉस्पिटल के पास नहीं रोका। बस को सीधे सिंधी कैंप बस स्टैंड ले आया। जिसके बाद दोनो पक्ष झगड़ा करते हुए थाने में पहुंचे। लेकिन दोनो पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण आपसी समझाईश कर मामले को शांत करवा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here