एमएनआईटी जयपुर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आज से

0
98

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर के केंद्रीय पुस्तकालय की ओर से 09 एवं 10 दिसंबर 2025 को वीएलटीसी, एमएनआईटी जयपुर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों की नवीनतम अकादमिक, तकनीकी एवं बहुविषयी पुस्तकों तक पहुंच उपलब्ध कराना है।उद्घाटन समारोह 09 दिसंबर की प्रातः 10:00 बजे आयोजित होगा।

कार्यक्रम में प्रो. एन. पी. पाढ़ी निदेशक, एमएनआईटी जयपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रो. रोहित भाकर, कुलसचिव (प्रभारी), एमएनआईटी जयपुर तथा प्रो. डी. बुलचंदानी, डीन, अकादमिक अफेयर्स विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे। इस प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग, उभरती प्रौद्योगिकियों, प्रबंधन, डिजाइन, विज्ञान, मानविकी तथा समकालीन शोध क्षेत्रों से संबंधित विविध पुस्तकों का व्यापक संग्रह प्रस्तुत किया जाएगा।

यह पहल संस्थान में सुदृढ़ शैक्षणिक वातावरण विकसित करने, पठन-पाठन की आदतों को प्रोत्साहित करने तथा शिक्षण–अधिगम एवं शोध तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ऋषि तिवारी, लाइब्रेरियन, एमएनआईटी जयपुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया जा रहा है, तथा प्रो. तरूष चंद्र एवं केंद्रीय पुस्तकालय टीम द्वारा इसका समन्वय किया जा रहा है।

आयोजन समिति के सदस्य, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सचिन कटगी एवं नवदीप रेड्डू ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय सभी विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों से इस प्रदर्शनी में सहभागिता करने तथा नवीनतम पुस्तकों का अवलोकन करने का अनुरोध करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here