जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाईल एंव रुपये लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाईक व दो मोबाइल सहित रुपये जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाईल एंव रुपये लूटने वाले आबिद उर्फ भगोना निवासी गलता गेट जयपुर व मौहम्मद साहिल उर्फ सिंघाड़ा निवासी बदोही जिला बदोही (उत्तर प्रदेश) हाल-सुभाष चौक को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक व दो मोबाइल सहित रुपये बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
दुपहिया वाहन चुराने वाला वाहन चोर हरियाणा से गिरफ्तार
आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर मोनिश उर्फ मोनी निवासी पुनहाना जिला नूंह (हरियाणा) को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन बाइक बरामद की है।
सीएसटी ने चेन स्नेचर नाबालिग को किया निरुद्ध
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने विधाधर नगर इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक नाबालिग बाल अपचारी को को निरुद्ध कर उसके पास से लूटी गई चेन सहित वारदात में प्रयुक्त एक चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनीष अग्रवाल ने बताया कि सीएसटी ने विधाधर नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक नाबालिग बाल अपचारी को को निरुद्ध कर उसके पास से लूटी गई चेन सहित वारदात में प्रयुक्त एक चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस की अबतक की पूछताछ में तीन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। निरुद्ध बाल अपचारी नशा करने के आदि है जो नशा करने के लिए राह चलते महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदात करता है ।
निरुद्ध नाबालिग मूलतः गांव फागी, जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है जो चैन स्नैचिंग का अपराध करने का आदि है। नाबालिग पूर्व में भी जयपुर शहर में चेन स्नेचिंग की काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है। निरुद्ध नाबालिग अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर पूर्व में पुलिस थाना शिप्रा पथ, मानसरोवर में वारदात करना स्वीकार किया है। निरुद्ध नाबालिग वारदात करने से पहले मादक पदार्थ का सेवन करके नशे में वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















