जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के फुलेरा थाना इलाके में थर्ड ग्रेड टीचर ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिए ओर पोस्टमार्टम के लिए फुलेरा उपजिला अस्पताल की अस्थायी मोर्चरी में भिजवाया। जहां से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा है थर्ड ग्रेट टीचर अनीता कुमारी (26) खोरी डींग हाल किराएदार परमहंश नगर निवासी ,गोरधनपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में थर्ड ग्रेट टीचर के पद पर कार्यरत थी, हालही में उसका प्रोबेशन हुआ था।अनिता मंगलवार सुबह काफी देर होने के बाद भी कमरे से बाहर नहीं आई तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो फंदे से अनीता झूलती हुई मिली। पुलिस ने पीड़ित पिता कन्हैयालाल की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।




















