जयपुर। खोरा बीसल थाना पुलिस ने मंगलवार को समलैंगिक युवकों का अश्लील वीड़ियो बनाकर लूटपाट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य युवकों से लूटपाट करने के मामले में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस ने अन्य ओर वारदात खुलने की संभावना जताई है।
बताया जा रहा है आरोपी गैंग के साथ मिलकर एनकाउंटर नाक के ऐप से समलैंगिक वाले युवकों को फंसाता था और मिलने के लिए बुलाता था। जिसके बाद आरोपी कैश ,नकदी और ज्वेलरी लूट लेता था।
वहीं करणी विहार थाना पुलिस ने इसी गैंग के दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने करीब एक दर्जन लोगों से इसी तरह से लूटपाट की है।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि समलैंगिक मामले में आरोपी विशाल सिंह (28) नांगल जैसा बोहरा निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने आसपास के लोगों से लूटपाट करने की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल ओर वारदात के काम में लिए जाने वाला बड़ा चाकू भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी विशाल ड्रग्स लेने का आदि है। ये एनकाउंडर एप के माध्यम से लोगों को फंसाकर लूटपाट करता था। पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट,ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अन्य लूटपाट की वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।




















