गोविंद देवजी मंदिर को मिलेगा सर्वाधिक रक्तदान का प्रमाण पत्र

0
48
Govind Devji Temple will receive the certificate for the highest number of blood donations.
Govind Devji Temple will receive the certificate for the highest number of blood donations.

जयपुर। ठिकाना मंदिर गोविंद देव जी परिसर में गत 7 दिसंबर को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अपने आप में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बन गया है। शिविर में 1131 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। देश में मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में मात्र 7 घंटे में 1131 यूनिट रक्त संग्रहण होना अब तक की पहली घटना है।

सवाई मानसिंह चिकित्सालय के आईएचटीएम विभाग की ओर से डॉ बी एस मीना के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर भारत का सर्वाधिक रक्तदान है। हालांकि मंदिर परिसर के बाहर आयोजित शिविर में इससे अधिक यूनिट रक्त संग्रहित हुआ है। लेकिन मंदिर परिसर में इससे अधिक रक्तदान देश में कहीं भी नहीं हुआ।

इससे जुड़ा एक प्रमाण पत्र जल्दी ही गोविंद देवजी मंदिर प्रबंधन को सौंपा जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज, वीडियो फुटेज संबंधित एजेंसी को सौंपे जा रहे है। प्रमाणीकरण के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। मंदिर की ओर से 11 साल से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मंदिर प्रबंधन ने श्रीमन्माध्व गौड़ेश्वराचार्य महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में आयोजित रक्तदान शिविर को देश के विभिन्न संतों, कथा प्रस्तुतकर्ताओं, भजन प्रस्तोताओं, गोविंद देवजी मंदिर चाकर, स्वयंसेवकों, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया हैं।

सभी ने अपने अमूल्य समय, उत्साह और जागरूकता के माध्यम से इस पुनीत कार्य को अधिक प्रभावशाली और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी के सहयोग और संवेदनशीलता के कारण अनेक लोगों के जीवन को नई ऊर्जा और आशा प्राप्त हो सकेगी। गोविंद देवजी की कृपा से यह सेवा-भावना सभी में ऐसे ही बनी रहे।

समय से पहले शुरू, समापन के बाद भी उत्साह:रक्तदान शिविर का समय सुबह सात से दोपहर दो बजे तक था। लेकिन सुबह साढ़े छह बजे ही रक्तदान करने वाले श्रद्धालु कतार में लग गए। ऐसे में निर्धारित समय से पहले शिविर प्रारंभ करना पड़ा। वहीं दोपहर दो के बजाय तीन बजे तक शिविर जारी रही। रक्तदान के लिए लगाई गई 45 टेबल कम पड़ गई। ऐसे में एक टेबल पर दो लोगों से रक्तदान करवाना पड़ा। एसएमएस ब्लड बैंक से आए चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि ऐसा दृश्य केवल यहीं देखना पड़ा कि लोग फार्म भरकर रक्तदान करने के लिए लंबी कतार में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here