वनरक्षक पेपर लीक मामला: भोपाल प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मुख्य सरगना को देने वाला केडी डॉन गिरफ्तार

0
162
Forest guard exam paper leak case
Forest guard exam paper leak case

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में टीम ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मुख्य सरगना को देने वाले आरोपी केडी डॉन गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में टीम ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मुख्य सरगना को देने वाले आरोपी केडी डॉन निवासी सेबनिया जिला भोपाल (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।

एसओजी एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि 13 नवम्बर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जबरा राम जाट से गहन पूछताछ के बाद एक महत्वपूर्ण कड़ी सामने आई है। एसओजी ने पेपर लीक के मुख्य स्रोत को तोड़ते हुए खिलान सिंह उर्फ केडी डान निवासी चोपड़ा कला भोपाल (मध्य प्रदेश) गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि खिलान सिंह भोपाल स्थित रूचि प्रिंटिंग प्रेस (जहां वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर छपा था) से जुड़ा था और बेल कंपनी में बाइंडिंग का काम करता था। खिलान सिंह ने प्रेस में कार्यरत कार्मिकों की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर चुराए थे।

नगद और ऑनलाइन, टुकड़ों में लिए 23 लाख रुपये

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खिलान सिंह उर्फ केडी डान ने स्वीकार किया कि उसने ये गोपनीय पेपर मुख्य आरोपी जबरा राम जाट को 23 लाख रुपये में उपलब्ध कराए थे। उसने बताया कि यह राशि उसने नगद और ऑनलाइन माध्यमों से टुकड़ों-टुकड़ों में प्राप्त की थी। एसओजी की विशेष टीम ने अथक प्रयासों के बाद खिलान सिंह को भोपाल से दस्तयाब किया और बुधवार 10 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया है।

प्रेस के अन्य कार्मिकों की तलाश जारी, खुल सकते हैं और राज

एडीसी बंसल ने बताया कि खिलान सिंह ने पूछताछ के दौरान रुचि प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कुछ अन्य कार्मिकों के नाम भी उजागर किए हैं। एसओजी टीम अब इन सभी संदिग्ध कार्मिकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here