हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव आज: अध्यक्ष पद पर छह और महासचिव पद पर चार के बीच कांटे की टक्कर

0
123

जयपुर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के 2025-26 के वार्षिक चुनाव गुरुवार को हाईकोर्ट परिसर में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य पदों के लिए 5 हजार 538 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। एसोसिएशन के चुनाव व मतगणना के दौरान पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और मतदान प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए रखी जाएगी। वहीं इस दौरान मेटल डिटेक्टर के जरिए भी जांच की जाएगी।

चुनाव संचालन समिति के सदस्य दिनेश पाठक ने बताया कि मतदाता ई- पर्ची या क्यूआर कोड के जरिए अपनी मतदाता पर्ची को प्राप्त कर मतदान कर सकेंगे। इन चुनाव में अध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशी राजीव कुमार सोगरवाल, महेन्द्र

शांडिल्य, अंशुमान सक्सेना, संगीता शर्मा, इन्द्रेश शर्मा व डॉ. रामरूप मीना चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि महासचिव के पद पर चार प्रत्याशी दीपेश शर्मा, अशोक कुमार यादव, प्रमिला शर्मा व कैलाश चन्द्र पंचोली चुनाव मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए छह प्रत्याशी अनुराग कलावटिया, मनोज दीक्षित, श्वेता पारीक, टेकचंद शर्मा, सुनील कुमार शर्मा व शालिनी शेरोन शामिल हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी आयुष कुमार कटारा, गौरव शर्मा, प्रीति शर्मा, अंकित कृष्ण गर्ग, चित्ररेखा गौड़ और सचिन कुमार मैदान में हैं।

चुनाव समिति सदस्य नरेन्द्र सिंह शेखावत व जेपी गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी के आठ पदों के लिए बीस प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला है। चुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले सभी प्रत्याशियों ने बुधवार को मतदान से पहले अपने-अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रचार किया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हाल ही में हाईकोर्ट परिसर को बम धमकी मिलने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। मुख्य द्वार पर पुलिस और बार की स्वयंसेवी टीम द्वारा सघन जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here