भारतीय मजदूर संघ की 26 दिसंबर को जयपुर में होगी हुंकार रैली

0
134
The Bharatiya Mazdoor Sangh will hold a rally in Jaipur on December 26.
The Bharatiya Mazdoor Sangh will hold a rally in Jaipur on December 26.

जयपुर। भारतीय मजदूर संघ जयपुर जिला इकाई की बैठक बुधवार को संघ कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत गुर्जर ने की। बैठक में रैली संयोजक दीनानाथ रूथला, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी.वी. राजेश, असंगठित क्षेत्र के अखिल भारतीय प्रभारी जयंतीलाल, प्रदेश महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला मंत्री महेंद्र कुमार सहित विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 26 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय हुंकार रैली की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करना था। रैली संयोजक दीनानाथ रूथला ने कहा कि श्रमिकों व कर्मचारियों की समस्याएं लंबे समय से सरकार के समक्ष रखी जा रही हैं, किंतु उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के 382 संगठनों का सशक्त मंच है, जो लाखों श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करता है। संघ के प्रचार मंत्री अक्षय कुमार ने बताया कि रैली के प्रचार-प्रसार, प्रबंधन और संपर्क कार्यों का दायित्व विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों को सौंपा गया है। संगठन ने इस रैली में एक लाख से अधिक प्रतिभागियों को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है।

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने रैली को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। संघ का मानना है कि यह रैली श्रमिक हितों के संघर्ष में एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगी और सरकार को श्रमिक वर्ग की आवाज मजबूती से सुनाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here