जयपुर। झोटवाड़ा के प्रताप नगर निवासी पूरणमल सैनी ने कालवाड़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि साल-2004 में उन्होंने एक प्लाट कालवाड़ रोड हाथोज के बालाजी विहार में लिया था। आरोप है कि समिति के अध्यक्ष ने उसके फर्जी हस्ताक्षर कर प्लाट को धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को बेचान कर दिया। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित की ओर से कालवाड़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
आरोप है कि पुलिस की ओर से दबाव में आकर केस में एफआर पेश कर दी गई। कोर्ट से आदेश करवाकर पीड़ित ने दोबारा एफआईआर पर जांच के आदेश करवाए। पीड़ित ने सभी तथ्यों पर जांच कर न्याय दिलाने की पुलिस से गुहार लगाई है।
कालवाड थानाधिकारी नवरतन धोलिया ने बताया कि इस मामले की जांच करने के लिए पीड़ित पक्ष को नोटिस भेजा गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से अनुसंधान के लिए नोटिस का जबाव नहीं मिल पाया है।




















