जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में कार सवार शातिर बदमाश ज्वैलर्स की दूकान पर खरीददारी करने के बहाने से पहुंचा और लाखों रुपयों की सोने की चेन पहन कर फरार हो गया। आरोपी के आंखों से ओझल हो जाने के बाद पीड़ित ज्वेलर्स ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
एसीपी अलोक सैनी ने बताया कि थाना इलाके में स्थित निवारु रोड़ पर पीड़ित मनोज रतन यश नाम से ज्वेलरी की दुकान चलता है। गुरुवार देर शाम कार सवार एक युवक पीड़ित की दुकान पर पहुंचा और सोने के आभुषण दिखाने के लिए कहा। पीड़ित ने कई प्रकार की ज्वेलरी आरोपी युवक को दिखाई। लेकिन नई डिजाइन का झांसा देकर आरोपी ने पीड़ित बाहर से ओर भी सोने के आभुषण मंगवाए। करीब दो घंटे तक आरोपी अलग-अलग ज्वेलरी दिखाने की मांग करता था।
पीड़ित मनोज ने आरोपी की बातों में आकर शहर से अन्य सोने के आभुषण मंगवाए। शहर से आई सोने की चैन को आरोपी ने अपने गले में डाली और दुकान में लगे शीशे में खुद को निहारता रहा। कुछ देर बाद ही आरोपी मोबाइल फोन पर बात करते हुए दुकान से बाहर निकला और फरार हो गया। आरोपी का कुछ देर तक इंतजार करने के बाद पीड़ित ने आरोपी की आसपास तलाश की । जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
कार के आधार पर आरोपी की तलाश
एसीपी आलोक सैनी ने बताया कि चैन का सही वजन और उसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी हाथ नही लगी है। पुलिस ने शातिर बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर कार व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरु कर दी है।




















