जयपुर। श्री भन्दे के बालाजी धाम श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति की ओर से भक्तों को सचित्र अर्थ सहित हनुमान चालीसा भेंट करने के पवित्र अभियान के अंतर्गत नए कार्यालय का उद्घाटन भांकरोटा में 14 दिसंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह से 108 हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ संपन्न किए जाएंगे। श्रद्धालुओं के अलावा विद्यालयों के बच्चों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहेंगे।
समिति के संस्थापक संत अमरनाथ महाराज ने बताया कि हर घर तक अर्थ सहित हनुमान चालीसा पहुंचाने के महाअभियान को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यालय की स्थापना की गई है। आगामी हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रमों, विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी तथा मंदिरों में होने वाले पुस्तक वितरण की सूचनाएँ भी यहीं से प्रदान की जाएंगी।




















