दत्तावता धाम में 14 दिसंबर को होगा विशाल पौषबड़ा महोत्सव

0
48
A huge Paushbara festival will be held on December 14 at Dattavata Dham.
A huge Paushbara festival will be held on December 14 at Dattavata Dham.

जयपुर। जयपुर में भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है।जिसके चलते आगामी रविवार, 14 दिसंबर 2025 को जयरामपुरा रोड, दत्तावता धाम स्थित गुरु श्री बाई का फार्म हाउस में श्री गणेश जी, श्री चमत्कारी बालाजी व शिव परिवार और राम दरबार के सानिध्य में विशाल पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन की जानकारी देते हुए गुरु बाई और लेला बाई ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:15 बजे कलश यात्रा से होगी। यात्रा रामदेव जी मंदिर, जयरामपुरा से रवाना होकर श्री चमत्कारी गणेश बालाजी मंदिर, दत्तावता धाम पहुंचेगी।

संध्या के समय झांकियां और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जो सायं 6:15 बजे से प्रारंभ होगी। भजन संध्या में स्थानीय भजन मंडलियां भाग लेंगी और भक्तजनों के लिए प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। आयोजन का उद्देश्य सामूहिक भक्ति, सेवा और समाज में आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है।

लैला बाई ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर राजस्थान के गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को भी निमंत्रण दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here