जयपुर। संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे महाराणा प्रताप सभागार दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित होगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता (पदेन परियोजना प्रबंधक) वाटरशेड सेल कम डेटा सेंटर दिनेश कुमार ने बताया कि संसदीय कार्य एवं विधि न्याय मंत्री जोगाराम पटेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जयपुर संभाग में संचालित 29 परियोजनाओं के लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने तथा अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ परियोजना क्षेत्रों के कृषक भी सहभागिता करेंगे।




















