जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो सप्लायरों को धर—दबोचा है और उनके पास से 32.77 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपित तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 वर्षीय साकिर हुसैन और 31 वर्षीय अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित नागौर जिले के रहने वाले है। जिनके पास से 31.20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है। पुलिस आरोपित तस्करों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















