जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने मीनाकारी व नगीना जड़ाई के आभूषणों की चोरी के मामले में शातिर नौकर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नौकर कीमती नगीनों से जड़ी ज्वैलरी चुराकर उनमें लगे नगीने और चांदी अलग-अलग कर देता था। इसके बाद चांदी को गलाकर बाजार में बेच देता था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने मीनाकारी व नगीना जड़ाई के आभूषणों की चोरी के मामले में शातिर नौकर अमजद खान (28) निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महंगे नगीनों से जड़ा गोल्ड प्लेटेड कीमती नेकलेस, एक जोड़ी गोल्ड प्लेटेड ईयररिंग सेट (दो पीस) तथा चोरी की गई ज्वैलरी से अलग कर गलाया गया 150 ग्राम से अधिक वजन का चांदी का टुकड़ा बरामद किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले आभूषण चुराता था, फिर उनमें लगे कीमती नगीने और चांदी अलग कर लेता था। चांदी को गलाकर वह बाजार में बेच देता था, जिससे चोरी का सुराग लगाना मुश्किल हो जाता था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने इससे पहले और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर उत्तर राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि दिसंबर 2024 में विदेश में रहने वाली एक एनआरआई महिला ने सुभाष चौक क्षेत्र में मीनाकारी और नगीना जड़ाई के आभूषण तैयार करने के लिए कार्यालय खोल रखा था। कार्यालय का संचालन कर्मचारियों के माध्यम से किया जा रहा था। इसी दौरान वहां काम करने वाले नौकर द्वारा कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए।इस संबंध में थाना सुभाष चौक में मामला दर्ज कर गहन अनुसंधान किया गया। जहां परंपरागत पुलिसिंग, मुखबिर तंत्र और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।




















