जयपुर। जयपुर शहर में अवैध नशे और हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व और मालवीय नगर,प्रताप नगर और रामनगरिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी और अवैध हथियार रखने के मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीला पदार्थ, नकद राशि, स्कूटी और देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि शहर में अवैध नशे के कारोबारियों और हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ और ऑपरेशन ‘आग’ के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्तों के निर्देशन में जिला विशेष टीम एवं थाना मालवीय नगर, रामनगरिया और प्रतापनगर की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था।
जहां पहली कार्रवाई में थाना मालवीय नगर क्षेत्र से स्मैक सप्लायर कमलेश सांसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम 27 मिलीग्राम अवैध स्मैक और परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं दूसरी कार्रवाई थाना रामनगरिया क्षेत्र में की गई। जहां स्मैक बेचने के आरोप में मनोज शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 7 ग्राम 97 मिलीग्राम स्मैक और बिक्री से प्राप्त 4 हजार रुपये नकद बरामद किए। इस मामले में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही तीसरी कार्रवाई थाना प्रतापनगर क्षेत्र में ऑपरेशन आग के तहत की गई। यहां अवैध हथियार रखने के आरोप में कान्हा सिंह जादौन उर्फ कानू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इनके तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।




















