जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्म दिन सोमवार को सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में टोंक रोड सांगानेर के श्री पिंजरापोल गौशाला परिसर स्थित वैदिक औषधीय पादप वन में जन सेवा-गोधन सेवा महोत्सव का आयोजन किया गया। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गौमाता के शुद्ध दूध से निर्मित केक काटा काटा।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि गौ-सेवक और गोपालक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। राज्य सरकार गौ-संरक्षण, पशुपालन और प्राकृतिक कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सेवा पखवाड़ा जैसे आयोजनों से समाज में सेवा और संवेदना की भावना सशक्त होती है। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने बीते दो वर्ष में राष्ट्रीय विजन को नीति से आगे बढ़ाकर जमीन पर उतारा है।
गौचर भूमि संरक्षण, सरकारी भूमि पर चारागाह विकास, गौशालाओं को संरचनात्मक सहयोग और गोबर-गोमूत्र आधारित जैव-उत्पादों को बढ़ावा देकर राजस्थान आज देश के लिए मॉडल स्टेट बन रहा है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौ-आधारित प्राकृतिक कृषि, वोकल फॉर लोकल और विकसित राजस्थान के विजन को लेकर चल रहे हैं। उनका सक्षम नेतृत्व प्रदेश को एक नई ऊंचाई दे रहा है। इस मौके पर सांगानेर की 6 गौशालाओं के लिए 6 हरा चारा ट्रक रवाना किए गए। सेवा पखवाड़ा में 500 गौ-सेवकों और गोपालकों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सैनी, भाजपा प्रदेश महामंत्री मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री एकता अग्रवाल, डेयरी फैडरेशन की चैयरमेन श्रुति भारद्वाज, भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल, भाजपा पदाधिकारी दीपा नाथावत, गोपाल माली, खेमचंद शर्मा, सदस्य संजय पत्रिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की नीतियों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन गौ-पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप गौ-आधारित राष्ट्र-निर्माण, प्राकृतिक कृषि और सेवा-भाव के संकल्प के साथ किया गया।




















