एमएनआईटी परिसर में प्रस्तावित भारत रिन्यूएबल एक्सपो का विरोध प्रदर्शन

0
93
Protest against the proposed India Renewable Expo at the MNIT campus.
Protest against the proposed India Renewable Expo at the MNIT campus.

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर परिसर में प्रस्तावित भारत रिन्यूएबल एक्सपो 2026 को लेकर छात्रों की सुरक्षा,विशेषकर बालिका छात्राओं की सुरक्षा तथा शैक्षणिक वातावरण की पवित्रता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इन्हीं चिंताओं को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से सोमवार को एमएनआईटी परिसर के बाहर ओटीएस चौराहे पर छात्रों के साथ मिलकर संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल,प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने विरोध प्रदर्शन किया और एमएनआईटी को बचाने के नारे लगाएं।

संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों के भीतर अथवा उनके आसपास इस प्रकार के बड़े व्यावसायिक आयोजनों से न केवल ट्रैफिक अव्यवस्था उत्पन्न होती है, बल्कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, आवागमन, छात्रावास व्यवस्था और नियमित शैक्षणिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विशेष रूप से बालिका छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त है।

संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि एमएनआईटी जैसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा,शोध और छात्रों का सर्वांगीण विकास है, न कि व्यावसायिक आयोजनों के लिए परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को जोखिम में डालना। अभिभावक संघ ने मांग की कि प्रस्तावित भारत रिन्यूएबल एक्सपो को तत्काल निरस्त किया जाए अथवा किसी वैकल्पिक,सुरक्षित एवं उपयुक्त स्थान पर आयोजित किया जाए।

प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों, विद्यार्थियों और जागरूक नागरिकों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी और प्रशासन से छात्रों के सुरक्षित भविष्य तथा शैक्षणिक गरिमा की रक्षा के लिए ठोस निर्णय लेने की मांग की। संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य एवं केंद्र सरकार, एमएनआईटी प्रशासन तथा संबंधित विभागों से इस विषय में शीघ्र हस्तक्षेप कर उचित निर्णय लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here