जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप सिंह उर्फ दीपू (31) पुत्र गिर्राज ,फागी निवासी ने जेडीए अप्रुड प्लॉट के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे रणजीत सिंह को बेच दिया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार मोबाइल नंबर और लोकेशन बदलता रहा। लेकिन सब इंस्पेक्टर देवी सहाय ने अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को सवाईमाधोपुर से दबोच लिया।
सब इस्पेक्टर देवी सहाय ने बताया कि परिवादिया मीना देवी पत्नी त्रिलोक चंद साहू ,सूर्य नगर,गोपालपुरा बाईपास निवासी ने 22 जुलाई 2024 को मामला दर्ज कराया था कि उसका दादू दयाल नगर कल्याणपुरा में जेडीए अप्रुड प्लॉट है। मेरी पति के देहांत के बाद कुलदीप चौहान उर्फ दीपू मेरे पति त्रिलोक चंद के नाम से जेडीए का फर्जी पट्टा बना कर जबरन उस पर कब्जा करने का प्रयास करने लगा और अपने साथी रणजीत सिंह सिसोदिया,अशोक चौधरी व 8-10 अन्य बदमाशों के साथ मिलकर बाउण्ड्री वॉल को तोड दिया और उसमें रखे बेशकिमती सामान को चोरी कर ले गया।
यही नहीं अभियुक्तों ने परिवादी मीना देवी को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की तो गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप सिंह का पट्टा फर्जी पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन शातिर बदमाश बार-बार लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा।
मीना देवी से नरेंद्र ने खरीदा था प्लॉट
बताया जा रहा है कि मीना देवी ने अपना जेडीए अप्रुड प्लॉट नरेंद्र टेलर पुत्र राधेश्याम टेलर को इकरारनामे के जरिए बेचान कर दिया था। 10 जुलाई 2024 को प्लॉट का इकरारनामा तैयार होने के बाद पीड़ित नरेंद्र ने जैसे 13 जुलाई को निर्माण कार्य शुरु किया। 19 जुलाई को रणजीत सिंह ,अशोक चौधरी,आलोक और शेरा प्लॉट पर पहुंचे और शक्ति -प्रदर्शन करते हुए उक्त प्लॉट के निर्माण कार्य को रुकवा। आरोपियों ने बताया कि ये प्लॉट उन्होने कुलदीप सिंह चौहान उर्फ दीपू से खरीदा है।
जिसके बाद पुलिस ने प्लॉट का निर्माण कार्य रुकवा दिया। लेकिन दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद पुलिस ने परिवादी नरेंद्र टेलर को प्लॉट पर निर्माण कार्य करने की स्वीकृति दे दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पक्ष के खिलाफ पूर्व में मीना देवी पत्नी त्रिलोक चंद ने फर्जी पट्टा बनाकर जबरन प्लॉट पर कब्जा करने का परिवाद दे रखा है।
पुलिस कर रहीं है अन्य आरोपियों की तलाश
बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप सिंह चौहान से फर्जी पट्टा और जेडीए की मोहर के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। इसी के साथ पुलिस आरोपी का साथ देने वाले अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।




















