जयपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर सेबोध प्रकल्प–नशा उन्मूलन अभियान के दिव्य एवं भव्य ‘शिव कथा’ 20 से 24 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आगरा रोड स्थित जे.डी. पैराडाइज (52 फीट हनुमान जी के पास) में आयोजित होगी। इस कथा में भगवान शिव के अलौकिक स्वरूप, डमरू, भस्म और मुंडमाला के आध्यात्मिक रहस्यों के साथ शिवत्व के गूढ़ तत्वों को प्रभावशाली व भावपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
संस्थान के वक्ताओं ने बताया कि शिव कथा के अंतर्गत रोमहर्षक प्रसंग, आत्मा को झकझोर देने वाले भजन एवं हृदयस्पर्शी प्रवचन प्रस्तुत किए जाएंगे, जो तनाव, नशा और मानसिक अशांति से जूझ रहे लोगों को नई आध्यात्मिक दिशा देंगे।
वक्ताओं ने कहा कि भगवान शिव नशे के नहीं, बल्कि जागरूक चेतना, आत्म-संयम और संतुलित जीवन के प्रतीक हैं। डमरू जीवन की संतुलित लय, भस्म आसक्ति-त्याग और मुंडमाला विकारों पर विजय का संदेश देती है।
अंत में समाज से आह्वान किया गया कि सपरिवार शिव कथा में पधारें, शिवत्व से जुड़ें और नशामुक्त, संतुलित व जागरूक जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं।




















