नई दिल्ली/जयपुर। हिंद वली ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के उर्स के मुबारक मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एम.डी. चोपदार को अजमेर शरीफ के लिए चादर सौंपी।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की उपस्थिति में शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मौजूद रहे।
एम.डी. चोपदार ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग का प्रतिनिधिमंडल आगामी 24 दिसंबर को अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज (रह.) की दरगाह पर चादर पेश करेगा। कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर पेश कर देश में अमन-चैन, आपसी भाईचारे, संविधान की मजबूती, एकता-अखंडता और हर नागरिक की खुशहाली की दुआ की जाएगी।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन, सांसद मोहम्मद जावेद, तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, प्रणव झा, गुरदीप सप्पल, आरिफ नसीम अमीन कागजी, जाकिर गैसावत, धर्मेन्द्र राठौड़, सलावत खां, मकसूद अहमद, आर्यन जुबेर, इमरान तिजारा, सादिक चौहान, असलम निर्वाण, चांद मोहम्मद चिश्ती, रशीदा खान, नियाज अहमद (निकू भाई), वाजिद अली चीता, मुख्तार अहमद, एडवोकेट सगीर अहमद, अनीश खान, साहुन खान, गुलसाद खान, इमरान चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















