जयपुर। छठी राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में ऑरोबिंदो इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा सात की छात्रा सौरभि शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता नई दिल्ली स्थित प्रसिद्ध डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई, जहाँ सौरभि ने अद्भुत एकाग्रता, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।
देशभर से आए प्रतिभाशाली निशानेबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया तथा टीम इवेंट में रजत पदक जीतकर अपनी टीम की सफलता में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्कूल के कार्यकारी निदेशक आदित्य राज पराशर, प्रधानाचार्या करुणा नागपाल एवं उप-प्रधानाचार्य ऋतु शर्मा ने सौरभि शर्मा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।




















