जयपुर। मानसरोवर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के वेणु ज्ञानम् योगा सेंटर में यज्ञ, योग एवं युक्ताहार का वैज्ञानिक दृष्टि से प्रमाणित आयोजन संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में 70 लोगों ने सहभागिता कर शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। के.सी. गंगवाल एवं राकेश गर्ग के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल सहित योग केन्द्र चौगान, मानसरोवर, केशव विहार, देव नगर, मालवीय नगर एवं ब्रह्मपुरी केन्द्रों के प्रभारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अमित श्रीवास्तव ने विशेष यंत्र के माध्यम से यज्ञ से पूर्व एवं बाद परीक्षण किया गया। परीक्षण में यह प्रमाणित हुआ कि यज्ञ के दौरान न केवल सप्तचक्रों एवं ऑरा की कमियां दूर हुईं बल्कि शारीरिक बल, लचक एवं ऊर्जा स्तर में भी अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई। यह निष्कर्ष यज्ञ की वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक शक्ति को सशक्त रूप से प्रमाणित करता है।




















