जयपुर। समाज श्री सीताराम जी के तत्वावधान में सोमवार को सीताराम जी के परम भक्त राधा गोपाल झालाणी के यहां भगवान श्री सीताराम के साथ में चारों भाइयों का मीजमानी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
मन्दिर श्री सीताराम जी से राम सीता और लक्ष्मण जी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के साथ भक्तों की मंडली ने श्री राम जी से परिवार सहित मिजमानी मौसम में आकर मिजबानी जीमने के लिए अपने घर पर बड़े हर्ष के साथ आमंत्रित किया।
मन्दिर के महंत पंडित नन्द किशोर शर्मा ने राम लक्ष्मण और सीताजी को सुन्दर पोशाक एवं मुकुट धरण करवा कर, सोने के सेहरा, रत्नजड़ित कलंगी और अनेक प्रकार के आभुषणों को पहनाकर दूल्हे कि तरह सजाया गया। झालानी परिवार एवं नेहरू नगर के भक्तों ने जब ठाकुर पधारें तो पूरे रास्ते में फूलों से पूरे रास्ते पर बारिश करते हुए उनका स्वागतम किया । इस मौके पर पूरे परिवार ने रामजी और लक्ष्मण जी के चरण धोकर चरणामृत ग्रहण किया।
राम जी लक्ष्मण जी को अपने कनक महल के सिंहासन पर विराजमान किया गया। इसके बाद कई तरह की मिठाईयां, कई तरह की नमकीन और कई तरह के मेवो काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश, जयपुर की मशहूर गजक -रेवड़ी और गोद के लड्डू परोसे गए। यह सभी विशेष प्रकार से अपने हाथों से तैयार किए गए। समाज के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि इस मौके पर लाड़ू, बर्फी, घेवर, जलेबी, रबड़ी, खीर मलाई, रसगुल्ला, चम्मचम, गुलाब जामुन, बादाम हलवा, केसर बांटी, मोहन भोग, मिश्री मावा को थालों में सजाकर जिमाया गया।
इस वृहद आयोजन में पधारे हुए सन्तों- महंतों को राधा गोपाल झालाणी परिवार ने मालाएं दूपटा पहनाकर स्वागत किया। अयोध्या से आए हुए भजन गायकार रवि शरणं ने और जनकपुर से आये महेन्द्र महाराज दोनों ने तुकबंदी से भजन सुनाकर पुरे माहौल को भक्ति मय कर दिया। प्रमुख भजनों में खुश बदन खुश कामनी मुजरा मेरा सून लीजिए।
कोहरवरवा की शोभा अपार है जहां खासा नवल दरबार है, छैला रसिक शिरोमणि रघुबर सुनो मधुर स्वर गाली जी, समाज के रामगोपाल बूसर, रामशरण हल्दिया, अवधेश पोद्दार, रामप्रसाद अग्रवाल, ओमप्रकाश कानूनगो, मगन दुसाध, महेश भगत, नन्द किशोर चौधरी ने भी मीठी-मीठी गारीया सुनाकर श्रद्धालुओं और भगवान को रिझाया।
भक्तों ने भी मिलकर गया सियावर जी ने गावें गारी जनकपुर की नारी, जुगल वर को जीमाने की खुशी दिल में समाई है , सभी मिथिला कि सखियों ने भी सुन्दर गारीयो से ठाकुर को रिझाया।
समाज के अध्यक्ष नवल-किशोर झालानी ने बताया कि मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ पर 29 व 30 दिसंबर को छपन भोग लगाया जाएगा। समाज के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि मंगलवार को मिजमानी महोत्सव सुरेंद्र झालाणी के यहां पर नया खेड़ा विद्याधर नगर पर सायं 6 बजे से मनाया जाएगा।




















