अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी वर्ष: आज राष्ट्रीय कवियों से सजेगी गुलाबीनगरी की महफिल

0
66

जयपुर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 23 दिसंबर मंगलवार को शाम 5:30 बजे से बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में किया जाएगा।

कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम कवि अपने कविता–पाठ से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे। इनमें पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. हरिओम पंवार, सत्यनारायण सत्तन, डॉ. अनामिका अंबर, वेदव्रत वाजपेयी, डॉ. प्रवीण शुक्ला और पूनम वर्मा आदि इस प्रस्तुतियां देंगे।

वही इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। आयोजन घनश्याम तिवाड़ी की अध्यक्षता वाली समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संयोजन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

यह राष्ट्रीय कवि सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, आदर्शों और साहित्यिक योगदान को नमन करने का सुंदर अवसर होगा, जिसमें प्रबुद्धजन, साहित्यप्रेमी और कवितामर्मज्ञ बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here