जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन तथा नकद राशि बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक एक शातिर आरोपी हाशिम अख्तर (25) निवासी घाटगेट जयपुर हाल खोनागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,एम आई कंपनी का मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड के साथ अन्य वारदातों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।




















