जयपुर। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में राजापार्क के श्रीराम मंदिर मंदिर में 17 दिसंबर से चल रहे नौ दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ में मंगलवार को विभिन्न श्रद्धालुओं ने आहुतियां प्रदान की।
वेद मंत्रोच्चार की मंगल ध्वनि से मंदिर गूंजायमान हो उठा। सैंकड़ों लोगों ने यज्ञशाला की परिक्रमा की। राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विजय कौशिक ने बताया कि महायज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर आहुति प्रदान कर रहे हैं तथा धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ की गई हैं, जिससे सभी श्रद्धालु सहज रूप से पूजा-अर्चना एवं अनुष्ठानों में सहभागिता कर सकें।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर माधव दास महाराज, शत्रुध्न दास महाराज, चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला, विजय कौशिक, राजकिशोर प्रजापत, राहुल मंगल, गुरवीर सिंह सूरी, आशीष तंवर सहित अनेक गणमान्य नागरिक, संतजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यज्ञ का समापन 25 दिसंबर को होगा।




















