जयपुर। ढेहर के बालाजी रतन नगर स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव की झांकी सजाकर पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। आरती के बाद सभी कॉलोनी वासियों को हलवा, पकोड़ी, पूड़ी, सब्जी, चटनी की प्रसादी जिमाई गई।
मीडिया प्रभारी मनीष कुमार टेबलवाला ने बताया कि इस अवसर पर श्रीराम अग्रवाल, सत्यनारायण दुसाद, श्याम सुन्दर दुसाद, सुनील ऐरन, हर्षित मित्तल, गजानंद जांगिड़, श्याम कामदार, दशरथ सिंह, पवन शर्मा, श्याम लाल बडेरा सहित काफी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद रहे।




















