जेकेएलयू आयडियाथॉन संपन्न, देश के विभिन्न हिस्सों से 250 स्टूडेंट्स ने की शिरकत

0
61

जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी (जेकेएलयू) की ओर से आयोजित “माई सिटी, माई लैब“ आइडियाथॉन 2025 का दो दिवसीय भव्य आयोजन विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में देश भर से 11 टीमों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं विभिन्न इनोवेटिव आयडियाज एवं प्रजेंटेशन के जरिये जजेस को प्रभावित किया। उदयपुर की एमएमपीएस स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं उन्हें एक लाख रूपए का पुरस्कार दिया गया।

वहीं कोलकाता की लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी की टीम ’ऑक्सिलियम’ ने दूरदराज के स्थानों में लोगों के लिए ऑन-साइट स्वास्थ्य जांच को सक्षम करने के लिए एआई-संचालित डायग्नोस्टिक ब्रीफकेस का कान्सेप्ट दिया एवं प्रथम रनर-अप रही। वहीं इंदौर की टीम ’इकोस्प्राउट’ द्वितीय रनर-अप रही, इस टीम ने नर्सरी में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए बायोडिग्रेडेबल नर्सरी मोल्ड विकसित की थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कालीचरण सराफ और विशिष्ट अतिथि, लाइसेंस समिति के अध्यक्ष, रमेश चंद्र सैनी ने पुरस्कार वितरण किया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर विजयशेखर चेलबोइना ने बच्चों की क्रिएटीविटी की तारीफ की, उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से टेलेंटेड बच्चों को मंच मिलता है एवं वे देश के विकास के योगदान में महती भूमिका निभाने के लिए तैयार हो पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here