जयपुर। विधायकपुरी थाने के पास हथरोई किला स्थित प्राचीन राजेश्वरी माता मंदिर में मंगलवार को धार्मिक आस्था और श्रद्धा का अनूठा दृश्य देखने को मिला। पौष मास के अवसर पर मां को दाल के बड़े, हलवा, पूड़ी और सब्जी का विशेष भोग अर्पित किया गया। इसके साथ ही साधु-संतों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।
सुबह मां को नवीन पोशाक अर्पित कर आकर्षक शृंगार किया गया। इसके बाद विधिविधान से पौषबड़ों का भोग लगाया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो उठा। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों के साथ मंगल कामना की।
मंदिर की सोनिया दासी दीदी ने बताया कि जयपुर के महाराज सवाई मानसिंह जी ने यह ऐतिहासिक हथरोई किला माता श्रद्धानंद सरस्वती जी को भेंट किया था। इसके पश्चात महंत सीतारामजी महाराज की देखरेख में यहां निरंतर धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों की परंपरा निभाई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। मंदिर परिसर में दिनभर दर्शनार्थियों की आवाजाही रही और सभी ने माता से सुख-समृद्धि की कामना की।




















