ऑपरेशन क्लीन स्वीप : 895 नशीले इंजेक्शन जब्त, महिला समेत तीन गिरफ्तार

0
59

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए विद्याधर नगर क्षेत्र से ड्रग्स माफियाओं के एक गिरोह को दबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 895 सीलबंद नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।

पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि शहर में पाकावील जैसे नशीले इंजेक्शन की तस्करी और सेवन को लेकर लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसके बाद सीएसटी की एक विशेष टीम गठित कर तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के आधार पर निगरानी शुरू की गई। टीम ने विद्याधर नगर इलाके में दबिश देकर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद अब्दूला शाह (45) पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी बापू जेडीए कच्ची बस्ती, विद्याधर नगर, महिला ड्रग्स तस्कर प्रेम देवी (51) पत्नी रामफूल तथा रेखा देवी (28) पत्नी सोनू, दोनों निवासी बापू कच्ची बस्ती, विद्याधर नगर शामिल हैं।

स्मैक की जगह इंजेक्शन से नशा

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित स्मैक का नशा करने वालों को पाकावील इंजेक्शन में स्मैक की थोड़ी मात्रा मिलाकर गर्म कर नस के जरिए इंजेक्शन लगाते थे। इससे नशा अधिक समय तक रहता है और यह स्मैक की तुलना में सस्ता पड़ता है।

आरोपित मेडिकल स्टोर से सस्ते दामों पर इंजेक्शन खरीदकर कच्ची बस्ती और नालों के आसपास रहने वाले गरीब तबके के लोगों व नाबालिगों को निशाना बनाते थे। नाबालिग बच्चों से इंजेक्शन लगवाकर प्रति शीशी 150 से 200 रुपए में नशीले इंजेक्शन बेचने का खुलासा भी हुआ है।

फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों और नशीले इंजेक्शन की आपूर्ति श्रृंखला के बारे में जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here